कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 2019 में अगर उनकी सरकार बनती है तो तीन तलाक कानून खत्म कर दिया जाएगा. कांग्रेस के अल्पसंख्यक महाधिवेशन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में ये बात कही. सुष्मिता ने कहा कि यह कानून मोदी सरकार का एक और हथियार है, जिसका इस्तेमाल वे मुस्लिम पुरुषों को जेल में डालने के लिए और थानों में खड़े करने के लिए करना चाहती है. उन्होंने कहा, मुस्लिम महिलाओं ने इसका पुरजोर विरोध किया है. यह महिलाओं का सशक्तीकरण नहीं करेगा बल्कि उनके और मुस्लिम पुरुषों के बीच विभाजन पैदा करेगा.
बाद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसपर सफाई देते हुए कहा कि हम इस बिल के विरोध में नहीं हैं. मगर संशोधन चाहते हैं. ताकि पीड़ित महिलाओं को गुजाराभत्ते की व्यवस्था हो सके. तीन तलाक विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है, राज्यसभा में लंबित है. सरकार ने अध्यादेश के जरिये कानून को लागू किया है