ग्वालियर में आयोजित रीजनल सरस मेले में फैशन शो का आयोजन किया गया। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के फैशन विभाग के इस आयोजन में 50 से अधिक मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया। शो में वेडिंग, ट्रेडिशनल, ट्रेडिशनल, इन्डो वेस्टर्न राउंड, फैशन स्ट्रीट वीयर राउंड थीम पर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा।
फैशन के लेटेस्ट ट्र्रैंड्स को इस शो में बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया। फैशन डिजाइनिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार इन ड्रेसेस को काफी पसंद किया गया।