हाल ही में सलमान ने भास्कर से बातचीत में कहा था कि गैलेक्सी अपार्टमेंट यानी उनके घर में अब किसी की बेवजह एंट्री नहीं हो सकेगी। इसके पीछे का कारण भी उनकी बातों में स्पष्ट है। सलमान से हमने पूछा, आपके आसपास तो तेजतर्रार और चालाक लोगों की भरमार है। ये लोग फायदा उठाने के लिए ही आपके नजदीक आते हैं? सलमान इस सवाल के जवाब में बोले, “देखिए, मेरे पिता भी कहते हैं कि इस तरह के लोगों का हमसे कोई हिसाब रहा होगा। वे आकर ले जाते हैं। मैं इन सबको अब माइंड ही नहीं करता।”
चालाक लोगों पर खर्च हुआ व्यर्थ पैसा आपके चैरिटी फाउंडेशन में जा सकता है? के सवाल पर सलमान कहते हैं, “वह सब तो घूम फिर कर वापस आ ही जाता है। मैंने अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस में देखा है कि सब घूम फिर कर वहीं जाता है, जहां से आप गलत करते हो।”
– “किसी की तरफ कोई द्वेष रखना या किसी को कोई बद्दुआ देना, यह सब बेकार की बाते हैं। मीनिंगलेस है। मेरा मानना है जैसी करनी वैसी भरनी। अगर मैं कुछ गलत करूंगा तो मुझे एक सेकंड के अंदर उसका रिजल्ट मिल जाता है। तो फिर सबके साथ यही होता है या होता होगा।”
– “किसी को टाइम लगता है किसी के साथ जल्दी हो जाता है। यहीं पर ही सब हिसाब पूरे करने हैं, यहीं पर चुकाना है। मेरा विश्वास इसी में है। जब कभी कोई मेरे बारे में गलत कहता है या मुझे हर्ट करता है तो मैं उसको तवज्जो नहीं देता।”
– “मैं सोचता हूं शायद मैंने ऐसा कुछ किया होगा जिसके कारण उस इंसान ने मेरे प्रति ऐसी भावना रखी या मुझे ऐसा रिएक्शन दिया।”
– “किसी की तरफ कोई द्वेष रखना या किसी को कोई बद्दुआ देना, यह सब बेकार की बाते हैं। मीनिंगलेस है। मेरा मानना है जैसी करनी वैसी भरनी। अगर मैं कुछ गलत करूंगा तो मुझे एक सेकंड के अंदर उसका रिजल्ट मिल जाता है। तो फिर सबके साथ यही होता है या होता होगा।”
– “किसी को टाइम लगता है किसी के साथ जल्दी हो जाता है। यहीं पर ही सब हिसाब पूरे करने हैं, यहीं पर चुकाना है। मेरा विश्वास इसी में है। जब कभी कोई मेरे बारे में गलत कहता है या मुझे हर्ट करता है तो मैं उसको तवज्जो नहीं देता।”
– “मैं सोचता हूं शायद मैंने ऐसा कुछ किया होगा जिसके कारण उस इंसान ने मेरे प्रति ऐसी भावना रखी या मुझे ऐसा रिएक्शन दिया।”